राजस्थान अपडेट : मतदान के करीब कांग्रेस का मार्च धीमा पर फिर भी अग्रणी

राजस्थान चुनाव पर हाल में हमारे क्राउड विजडम पे लोगो की राय बता रही है की कांग्रेस थोड़ी कमजोर पड़ी है | फिर भी रेस में वो आगे है |

आप भी राजस्थान चुनाव 2018 की भविष्यवाणी करे |

आज तक की अनुमान में कांग्रेस को 99 और भाजपा को 84 सीट मिल रहे है | पिछले हफ्ते से इसमें कोई बदलाव नहीं है |

लोगो के राय :

 

एन्टी इंकंबेंसी,सरकार का खराब प्रदर्शन,जनरल कास्ट की अनदेखी

वर्तमान राजनितीक व धरातलिय समीकरण और सीटो का बटवारा भी अहम भुमिका निभायेगा…..

मोदी फेक्टर,,एवं कांग्रेस में नेतृत्व विहीनता

मुझे सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहार नही महसूस होती और मेरे अनुमान से rumour और media hype है मेरा अनुमान राजस्थान के बारे में ऐसा है कि यहां लोग बात जहां बनने की दिखती है वही रहते है

Vasundhara Aur Jatigat samikaran ke karan bjp sarkar nhi banayrge

1.कांग्रेस का 36 कोमो को साथ लेकर चलना 2. बीजेपी द्वारा जातिवाद कार्ड खेलना जो राज. में नुकसान दायक साबित होगा।

rajasthan ke vartman halat or pichali govt ki na kaami or berojgari or karmchariyo ka govt ke prti gussssaaa

भाजपा ने काम तो किया है लेकिन वर्तमान सरकार मतदाताओं का विश्वास हासिल नही कर पाई..दूसरा कारण राजस्थान की जनता परिवर्तन की लहर चाहती है

कोई विशेष नही, जितनी भाजपा कमजोर थी, कॉंग्रेस बिखरी हुई है

बीजेपी कि पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं हुए व एन्टीइनकम्बसी व sc st act फैक्टर

 

पिछले 2 दिनों में दो प्रमुख रुझान उभरे हैं जो हमने अन्य 3 राज्यों में भी देखा है । कांग्रेस समर्थकों के बीच अचानक चुप्पी और भाजपा समर्थकों के उत्साह में वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुकाबले राजस्थान में बीजेपी समर्थक के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि दोनों जगह बीजेपी समर्थक पुरे दम से बताते हैं कि उनकी पार्टी क्यों जीतगी, पर राजस्थान में  भाजपा समर्थक पूरी तरह से बाहरी कारणों पर निर्भर है – पीएम मोदी और कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी समस्याएं । इसका मतलब राजस्थान  में बीजेपी के भीतर जो कुछ भी  संदेश का प्रसार किया गया है बहुत मजबूत नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस जो चुनाव जीतने के बारे में काफी स्पष्ट थी, अब थोड़ी हताश है। ये कैसे मोड़ लेंगे कहना मुश्किल है लेकिन मोदी जी निश्चित रूप से चुनाव के अंत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

गूगल ट्रेंड्स 

 

राजस्थान चुनाव पर गूगल ट्रेंड्स भी इसी तरह की प्रवृत्ति दिखा रही हैं, पिछले एक हफ्ते में बड़ी उछाल आई थी और फिर उम्मीदवार घोषणा के बाद गिरावट आई । मोदी के अभियान शुरू होने के बाद चीजों के बदलने की उम्मीद है  |     कुल मिलाकर, कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा ने राजस्थान चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। मोदी यहां एक बड़ा फ़ैक्टर हैं और इससे चुनाव के करीब निश्चित रूप से असर पड़ेगा। हालांकि, एंटी-इनकंबेंसी भी एक फ़ैक्टर है और यह देखा जाना बाकी है कि सभी अगले 3 दिनों में कैसे प्रभाव दिखाएंगे |

 

एक बात स्पष्ट हैसचिन पायलट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे अंतिम हफ्तों में, साचिन पायलट पुराने घोड़ों गेहलोत और वसुंधरा की तुलना में दौड़ रहा है |

Leave a Reply