Rudra Sahu-Meet the man who predicted 66 seats for Congress in Chhattisgarh
We are pleased to share the interview of Mr. Rudra Narayan Sahu, winner of Chhattisgarh election competition. He wins Rs 50000. Rudra Narayan is based out of Bhilai in Chhattisgarh and an Engineer by Profession. He is currently preparing for the UPSC exams.
1.Why did you participate in the contest, what did you like about the contest?
लोकतंत्र के त्योहार में सभी को अपनी भागीदारी निभाने चाहिए और अपने विचार रखना चाहिए। इसलिए मैंने भी इस स्पर्धा के माध्यम से अपनी भागीदारी निभाई।हर किसी का राजनीतिक नजरिया होता है जिसे व्यक्त करने की यह प्रतियोगिता एक सरल माध्यम है।
2-What was you thinking behind the prediction in chhattisgarh which finally proved to be the most accurate?
बहुत सारी बातों के आधार पर यह लग रहा था कि जीत एकतरफा होगी जैसे
• किसानों में बहुत ज्यादा गुस्सा था, जो ग्रामीण इलाकों में बहुत प्रभावी रहा।
• बेरोजगारी ,आउटसोर्सिंग युवा वोट को दूर कर गया।
• कर्मचारियों ( शिक्षाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस) में सरकार के प्रति रोष।
• जनप्रतिनिधियों का जनता से दूर होना।
• कांग्रेस का बेहतर टिकट वितरण एवम् असरदार घोषणा पत्र।
• मत्रिमंडल के कई सदस्यों का भ्रष्टाचार में नाम आना।
3- What do you think is likely to happen in Chhattisgarh for the 2019 loksabha election?
विधानसभा और लोकसभा के चुनाव अलग अलग है ।कांग्रेस की जीत का लोकसभा चुनाव पर असर तो रहेगा पर उस समय मुद्दे एवम् नेतृत्व अलग रहेंगे। पर कांग्रेस पिछले चुनाव की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करेगी।